Monday, June 25, 2012

ledy gaga


लेडी गागा लेडी गागा द् मॅान्स्टर बॉल . 2010 में प्रदर्शन करते हुए जन्मनाम स्टेफनी जोअन्ने एंजेलीना जर्मोन्ता जन्म 28 मार्च 1986 ;आयु 26द्ध न्यूयॉर्क शहरए संयुक्त राज्य अमेरिका शैली पॉपए नृत्य व्यवसाय गायिका.संगीतकारए प्रदर्शन कलाकारएख्1, रिकार्ड निर्माताए नर्तकीए व्यवसायिका वाद्ययंत्र मौखिकए पियानोए सिंथेसाइज़र सक्रिय वर्ष 200
स्टेफनी जोअन्ने एंजेलीना जर्मोन्ता ;अंग्रेजीरू ैजमंिदप श्रवंददम ।दहमसपदं ळमतउंदवजजंद्ध ;जन्म. मार्च 28ए 1986द्ध अधिकतर लेडी गागा के नाम से प्रसिद्ध एक अमेरिकी गायिका व संगीतकार हैद्य गागा ने अपना रॉक संगीत गायिका का सफर न्यूयॉर्क शहर से सन् 2003 मे किया थाए और जब से ले कर अब तक गागा संगीत जगत के कयी प्रसिद्ध पुरस्कार जीत चुकी हैद्य गागा ग्रैमी पुरस्कार के लिये 12 बार नामन्कित हुई है जिसमे से 5 बार पुरस्कार इन्हे मिल चुका हैए इनके नाम 2 गिनीज बुक आफ व‌र्ल्ड रिकार्ड भी हैंद्यख्2, ख्संपादित करें,जीवन और संगीत जीविका लेडी गागा का जन्म 28 मार्च 1986 को न्यूयॉर्क में एक इतालवी.अमेरिकी धार्मिक परिपाटियों पर चलने वाले रूढ़िवादी मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। पिता छोटे से व्यवसायी थेए मां भी बाहर नौकरी करती थीं।। न्यूयॉर्क की एक साधारण.सी बस्ती में उनका अपना मकान था। गागा ने अपनी शिक्षा मैनहटन के कट्टर कैथोलिक स्कूल से ग्रहन की थीए जो की केवल लड़कियों के लिए था। गागा को बचपन से ही संगीत का बहुत शोक था। महज चार साल की उम्र में वह पियानो में पारंगत हो गईं। कुछ और बड़ा होते.होते नृत्य कला व 17 साल की उम्र में गाने लिखने लगींए म्यूजिक की रचना करने लगीं। इसी उम्र में उन्हें उनकी प्रतिभा न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के उस स्कूल ऑफ आर्ट्स में ले गई।द्यख्3, 2007 में वह क्लबों में लेडी गागा के नाम से परफॉर्म करने लगीं। अमेरिकी म्यूजिक इंडस्ट्री के लोगों की नजर उन पर पड़ी। सही मायनों में उन्हें आगे बढ़ाया पॉप सुपर स्टार एकॉन ने। वह एकॉन के दल में गाने भी लगीं। साथ में संगीत कंपनी इंटरस्कोप के लिए गाने भी लिखतीं। इसी दौरान इंटरस्कोप के साथ उन्होंने अपने पहले सोलो गाने जस्ट डांस की तैयारी शुरू की। इसे अप्रैल 2008 में रेडियो पर रिलीज किया। लेकिन पूरा गाना अगस्त तक रिलीज हो पाया। जस्ट डांस ने धीमे.धीमे गति पकड़ी। बिलबोर्ड हॉट 100 में जगह बनाने के बाद गागा की विख्याति दुनियाभर मे फैल गई। जनवरी 2009 तक ये दुनिया के कई देशो जैसे ऑस्ट्रेलियाए कनाडाए नीदरलैंडए आयरलैंडए युनाइटेड किंगडमए और संयुक्त राज्य अमेरिका के चार्ट पर नंबर वन बन गया था।ख्3

No comments:

Post a Comment